मैं जान से भी ज्यादा तुम्हें चाहती हूं
मैं तुमसे भी ज्यादा
तुम्हें चाहती हूं।
मैं जान से भी ज्यादा
तुम्हें चाहती हूं।
पल पल, हर पल में
तुम्हें सोचती हूं।
चेहरे में, तेरे में
खुदा देखती हूं।
मैं तुमसे भी ज्यादा
तुम्हें चाहती हूं।
मैं जान से भी ज्यादा
तुम्हें चाहती हूं।
दुआओं में तेरी
खुशी मांगती हूं।
मैं खुद से भी ज्यादा
तुम्हें चाहती हूं।
ना मांगी किस्मत।
ना मांगी दौलत ।
ना मांगी शोहरत।
मांगी है मोहब्बत।
जब तक जिऊंगी
तेरी रहूंगी
यही चाहत है मेरी।
तेरी वानस्तगी
मेरी दीवानगी
बन गई आदत है मेरी।
दुआओं में तेरा
साथ मांगती हूं।
मेरे हाथों में तेरा
हाथ चाहती हूं।
मैं तुमसे भी ज्यादा
तुम्हें चाहती हूं।
मैं जान से भी ज्यादा
तुम्हें चाहती हूं।
पल पल, हर पल में
तुम्हें सोचती हूं।
चेहरे में, तेरे में
खुदा देखती हूं।
मैं तुमसे भी ज्यादा
तुम्हें चाहती हूं।
मैं जान से भी ज्यादा
तुम्हें चाहती हूं।
दुआओं में तेरी
खुशी मांगती हूं।
मैं तुझ से भी ज्यादा
तुम्हें चाहती हूं।
ना मांगा जमाना
ना मांगी खुदाई
ना मांगा खजाना
ना मांगी सच्चाई
सब कुछ मिला है
तेरा साथ पाकर
फिर क्यों करूं मैं आरजू।
महसूस किया है
नजदीक आकर
तुम ही हो मेरी जुस्तजू।
ओर इतनी सी बात
कहना चाहती हूं।
मैं खुदा से भी ज्यादा
तुम्हें चाहती हूं।
मैं तुमसे भी ज्यादा
तुम्हें चाहती हूं।
मैं जान से भी ज्यादा
तुम्हें चाहती हूं।
पल पल, हर पल में
तुम्हें सोचती हूं।
चेहरे में, तेरे में
खुदा देखती हूं।
मैं तुमसे भी ज्यादा
तुम्हें चाहती हूं।
मैं जान से भी ज्यादा
तुम्हें चाहती हूं।
दुआओं में तेरी
खुशी मांगती हूं।
मैं खुद से भी ज्यादा
तुम्हें चाहती हूं।
Lyrics Chetan Shri Krishna
Swati chourasia
22-Sep-2022 04:41 PM
बहुत खूब
Reply
Shashank मणि Yadava 'सनम'
22-Sep-2022 03:50 AM
Wahhh बहुत ही खूबसूरत
Reply
आँचल सोनी 'हिया'
22-Sep-2022 12:55 AM
Achha likha hai 💐
Reply